स्कूल लेवल पर नेशनल और इंटरनेशनल लेवल का एक्सपोजर देने के लिए इस साल सेंट्रल बोर्ड ऑफ सैकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) बोर्ड ने कई इनिशिएटिव लिए हैं। इसी क्रम में स्किल इंडिया के लिए नवीं क्लास से बच्चों के आइडियाज और इनोवेशन के लिए हाल ही में सीबीएसई ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है।
जाहिर है कि वीडियो और यू ट्यूब धीरे-धीरे एक बड़ा प्लेटफार्म बनता जा रहा है और अगर इस प्लेटफॉर्म के जरिये बच्चों की प्रतिभा का विकास हो सकता है तो इसमें भला क्या बुराई है?
साभार: Bhaskar.com
Web Title & Keywords: CBSE Will Promote Innovative Ideas from Class 9th
इसमें स्टूडेंट्स को अपने इनोवेटिव आइडियाज का वीडियो बनाकर सीबीएसई के पोर्टल पर अपलोड करना होगा। अच्छे इनोवेशन को बोर्ड अपने यू-ट्यूब चैनल पर प्रसारित करेगा। यही नहीं देश भर की सभी स्कूल्स को उस इनोवेशन को साझा भी करेगा।हालांकि सीबीएसई ने अपने इस नोटिफिकेशन को फिलहाल हटा लिया है। इस पर एक्सपर्ट का कहना है कि नये साल में नोटिफिकेशन को अपडेट करके फिर से बोर्ड जारी करेगा।
जाहिर है कि वीडियो और यू ट्यूब धीरे-धीरे एक बड़ा प्लेटफार्म बनता जा रहा है और अगर इस प्लेटफॉर्म के जरिये बच्चों की प्रतिभा का विकास हो सकता है तो इसमें भला क्या बुराई है?
साभार: Bhaskar.com
Web Title & Keywords: CBSE Will Promote Innovative Ideas from Class 9th