बिना क्वालिटी खोए वीडियो का साइज़ कैसे कम करें?

बिना क्वालिटी खोए वीडियो का साइज़ कैसे कम करें?

अक्सर लोग जब यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करते हैं तो उन्हें काफी समय लग जाता है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि उनकी वीडियो का साइज़ काफी ज्यादा होता है. साइज़ ज्यादा होने की वजह से टाइम भी ज्यादा लगता है और डेटा भी ज्यादा कन्ज्यूम होता है. इसके अतिरिक्त कई बार वीडियो को व्हात्सप्प पर भी लोग भेजते हैं, जिसमें कम साइज़ बहुत ज़रूरी हो जाता है, अन्यथा देखने वाला उसे डाउनलोड का लम्बा समय देखकर बंद कर सकता है.
तो आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप वीडियो को कम्प्रेस करके समय और डेटा दोनों बचा सकते हैं.

Credit: easefab
वीडियो को कम्प्रेस करने के लिए सबसे पहले आपको हैन्डब्रेक (HandBrake) सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना पड़ेगा. ये सॉफ्टवेयर बिल्कुल फ्री है, और इसे इस्तेमाल करना भी बेहद आसान है. इस सॉफ्टवेयर का साइज़ लगभग 13 एमबी है, जो मैक और विन्डोज दोनों पर आसानी से इंस्टाल हो जाता है.
इसमें आपको पहले से कई सारे प्रीसेट्स मिल जाएंगे. उदाहरण के तौर पर यदि आप मोबाइल के लिए वीडियो कम्प्रेस करना चाहते हैं तो आपको केवल मोबाइल वाला प्रीसेट सेलेक्ट करना होगा. इसके आलावा इसमें वीडियो के लगभग सारे ऑप्शन हैं. आपकी वीडियो का साइज़ इस बात पर निर्भर करेगा कि आप उस वीडियो को किस प्लेटफॉर्म के लिए कम्प्रेस कर रहे हैं. 

तो चलिए आपको बताते हैं कि हैन्डब्रेक की मदद से वीडियो कैसे कम्प्रेस किया जाता हैः

सबसे पहले आपको इसमें वो वीडियो डालना होगा जिसे आप कम्प्रेस करना चाहते हैं. इसको करने के दो तरीके हैं-
  1. सोर्स सेलेक्शन पर जाकर आप वीडियो सेलेक्ट कर सकते हैं. 
  2. दूसरा आप वीडियो को डायरेक्ट यहां ड्रॉप कर सकते हैं. 

उसके बाद आपको प्रीसेट्स (Presets) में जाकर एक ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा. जैसे आप अपना वीडियो यूट्यूब के लिए कम्प्रेस कर रहे हैं तो जनरल ( General) में जाकर fast1080p30 को सेलेक्ट कर सकते हैं. बाकि सारी सेटिंग्स डिफॉल्ट ही रहने दें. आप जरूरत के अनुसार इन सेटिंग्स को एडजस्ट भी कर सकते हैं. जब भी आप यूट्यूब या वीमियो (Vimeo) के लिए वीडियो कम्प्रेस करें तो बेब ऑप्टिमाइज्ड को टिक करना न भूलें. इसे टिक करने से वीडियो का साइज़ न केवल कम होता है बल्कि वीडियो क्वालिटी भी अच्छी रहती है.



सभी ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद सबसे नीचे दिए गए ‘सेव एस’ (save as) ऑप्शन पर जाएं. यहां आप ब्राउस करके वह लोकेशन दें जहां आप वीडियो सेव करना चाहते हैं. 
लोकेशन देने के बाद सबसे ऊपर दिए गए हरे बटन यानी ‘स्टार्ट एनकोड’ (Start Encode) को दबाएं. वीडियो कम्प्रेस होना शुरू हो जाएगा. 
वीडियो कम्प्रेस होने के बाद आप इसे चेक कर सकते हैं. आपका वीडियो कम्प्रेस हो चुका होगा वो भी बिना क्वालिटी खोए. सॉफ्टवेयर अपनी आउडपुट फाइल MP4 (.M4V) और .MKV में सेव करता है.

इसके अलावा भी इस सॉफ्टवेयर के कई सारे उपयोग हैं. इसकी मदद से आप वीडियो को एक फॉर्मेट से दूसरे फॉर्मेट में कन्वर्ट भी कर सकते हैं.
अगर आपको इससे जुड़ी और जानकारी चाहिए हो तो हमें कमेंट बॉक्स में बताएं या y@zmu.in पर मेल करें.



Web Title: How To Compress Video Without Losing Quality, Hindi Article
Keywords: how to compress video size in android without losing its quality, video compressor, video size reducer, reduce video size, video zipper android, video compressor software

Don't Spam Please / स्पैम कमेंट न करें।

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post